कन्नौज, फरवरी 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका कर्मियों की हीला हवाली का हाल यह है, कि तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक की पालिका के जिम्मेदार लोगों ने भी शिकायत की इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि पालिका द्वारा अब तो ऑनलाइन शिकायत सुनने का भी की भी सुविधा दी जा चुकी है लेकिन सब कुछ हवा हवाई ही साबित हो रहा है। नगरपालिका के तकनीकी सलाहकार अमर त्रिपाठी गौरव ने बताया कि जिन लोगों को लगता है कि सोर्श सिफारिश या दबाव से काम आसानी से हो जाता है, तो उनको अवगत कराता हूं कि सरकारी कामों की अपनी खुद की अलग रफ्तार होती है। करीब 17 दिन पहले हुई प्लॉट की सफाई के दौरान पालिका की जेसीबी से नाली टूट गई थी, जिसकी सूचना मौके पर मौजूद सभासद किशनलाल बाल्मीकि और व्यक्तिगत उनके द्वारा नगर पालिका को दे दी गई थी। लिखित सूच...