गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह। सदर प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी में मंगलवार को गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक निरीक्षण में पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद अधिकारियों ने स्कूल का जायजा लिया। जांच के क्रम में पाए गए हर अनियमितताओं के लिए शिक्षकों को फटकार लगाई। इस क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक माया कुमारी ने अपनी और स्कूल की समस्याओं को बताया जिसे अधिकारियों ने दूर करने का आश्वासन दिया और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। सभी शिक्षकों को समय पर अपना क्लास लेने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों ने बच्चों से भी सवाल जवाब किए जिसमें कई बच्चों ने सही जवाब दिया और कई ने गलत जवाब दिया। जिसके बाद भी शिक्षकों की अधिकारियों ने जमकर क्लास लगाई। स्कूल के सभी कमरों में पंखे लगाए जाने का...