लखनऊ, मई 2 -- विभागीय कार्रवाई की तैयारी, सीएम पोर्टल पर गलत जवाब देकर किया गुमराह, लापरवाही से एलडीए की छवि और रेटिंग को लगा झटका, वीसी ने जारी की नोटिस। लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए, जलकल, नगर निगम में जन शिकायतों को गंभीरता से न लेने और फर्जी निस्तारण दिखाकर सीएम पोर्टल को गुमराह करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। इन पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई होगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व अपर नगर आयुक्त ने एक इंजीनियर सहित तीन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की नोटिस जारी कर दी है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण को लेकर लगातार निर्देश दिए जाते रहे हैं। प्रत्येक शिकायत का समाधान तथ्यात्मक, ठोस और संतोषजनक करने का खुद कमिश्नर, एलडीए वीसी, नगर आयुक्त ने आदेश कर रखा है। इ...