कन्नौज, जून 10 -- तिर्वा, संवाददाता। अवैध कब्जों को लेकर जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों पर लगाम लगनी चाहिए। जिससे गरीब और बेसहारा लोगों को न्याय मिल सके। तहसील समाधान दिवस में 106 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिससे छह का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। बीते शनिवार को बकरा ईद के त्योहार को लेकर सार्वजनिक छुट्टी थी। जिससे नौ मई सोमवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने की इस अवसर पर 106 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर जिलाधिकारी ने उनके सम्बन्धित विभागों में शिकायतों को समाधान के लिए भेज दिया है। तहसील दिवस में चंदौली ग्रामसभा के कन्हईपुर्वा मौजा के राजीव कुमार ने शिकायत की है कि उनकी गाटा सं...