मऊ, फरवरी 16 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए चारों तहसीलों में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आई शिकायतों में सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से जुड़े थे। मुहम्मदाबाद गोहना में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं राजस्व के मामलों प्राथमिकता के साथ निस्तारित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने फरियादियों की समस्या को सुना। इस मौके पर 70 प्रार्थना पत्र आए। ...