संतकबीरनगर, अक्टूबर 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता में लापरवाही और उदासीन रवैया अपनाए जाने के मामले में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने लापरवाह छह अधिकारियों का अक्टूबर माह का वेतन बाधित करते हुए 34 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि का फीड बैक खराब पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की है। आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड शिकायती प्रार्थना पत्रों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने तथा डिफाल्टर तिथि से तीन दिन पूर्व निस्तारण किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। माह सितम्बर में बार-बार अवगत कराने के बाद भी कुछ अधिकारियों द्वारा द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड शिकायती प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापूर्ण नि...