हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस, संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल, जनसुनवाई तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल और जनता दर्शन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं, अतः प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता दर्शन, आईजीआरएस पोर्टल अथवा किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश...