फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- फिरोजाबाद। डीएम की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 74 शिकायत प्राप्त हुई। अधिकारियों ने नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। बाकी की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बारी-बारी से शिकायतें सुनीं। गांव कमालपुर निवासी सुबोध कुमार ने शिकायत की कि दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है। जिस पर डीएम ने सीओ और एसडीएम की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नेकराम ने फर्जी कृषि आवंटन करने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम को इस मामले की तत्काल जांच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। अर्चना देवी ने उचित विक्रेता द्वारा राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की...