लखनऊ, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर एलडीए के तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन अफसरों पर कार्रवाई हुई है, उनमें अधिशासी अभियंता अजीत सिंह, जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह और सहायक चकबंदी अधिकारी ज्ञानेंद्र शुक्ला शामिल हैं। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने इन तीनों अधिकारियों को सख्त नोटिस जारी करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों ने शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं किया। नतीजतन शिकायतकर्ता ने असंतोषजनक फीडबैक दिया और मामला 'सी श्रेणी में दर्ज हो गया। शासन स्तर पर यह स्थिति बेहद निंदनीय मानी जाती है क्योंकि इससे विभाग की मासिक रैंकिंग पर प्रतिक...