प्रयागराज, अप्रैल 22 -- आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में चार लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन सभी के खिलाफ सही जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस पर आई शिकायत का निस्तारण करने में एसडीओ विद्युत हंडिया, सप्लाई इंस्पेक्टर हंडिया, एडीओ पंचायत सोरांव, तहसीलदार सोरांव को नोटिस जारी किया गया है। चारों ने ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक नहीं किया। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सही जवाब न देने पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। एक अच्छी बात यह रही है कि अब विभाग डिफाल्टर सूची से बाहर आ चुके हैं। उनका कहना है कि विभागों को लगातार इसके लिए समझाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...