महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शिकायतों के निस्तारण में महराजगंज पुलिस को प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल हुआ है। पुलिस को यह उपलब्धि सातवीं बार मिली है। माह अप्रैल 2025 की मासिक रैंकिंग में आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण पर जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने इस पर संतोष जताते हुए जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये हैं कि थाने पर उपस्थित पीड़ित/शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छे से व्यवहार कर गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई करें। जनशिकायतों का निस्तारण आनलाइन किया जाता है। पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समय दिया जाता है, जिसे उन संदर्भों को नियत समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्...