मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण में जुलाई माह में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने इस उपलब्धि पर आईजीआरएस सेल के सभी कर्मियों को बधाई दी। कहा कि जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया। जिसके फलस्वरूप जुलाई -2025 में पूरे प्रदेश में जनपद मऊ द्वारा लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...