संतकबीरनगर, अक्टूबर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनशिकायतों के निस्तारण में सितंबर की रैकिंग में प्रदेश में जिला अव्वल आया है। एसपी और एएसपी की सतत निगरानी का ही परिणाम है कि लगातार चौथी बार जिला टॉप पर रहा है। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाने पर उपस्थित शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छे से व्यवहार कर गुण-दोष के आधार पर उभय पक्ष के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करें। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि जनशिकायतों का निस्तारण आनलाइन किया जाता है। पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समय दिया जाता है। जिसे उन संदर्भों को नियत समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच के लिए जांचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गुण...