फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। नगर निगम ने लगातार 10वीं बार 98 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की है। मंगलवार को लखनऊ स्थित आईजीआरएस पोर्टल की रैंक घोषित करते ही नगर निगम में खुशी की लहर दौड़ गई। लगातार मिल सफलता पर महापौर कामिनी राठौर के अलावा नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है। सहायक नगर आयुक्त नोडल अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में नगर निगम द्वारा 100 के सापेक्ष 98 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व सितंबर में भी नगर निगम में 99 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों के मामले में पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से इसकी घोषणा सुबह की...