बरेली, जुलाई 20 -- डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में शनिवार को बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को दस बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को सुनने और उनके त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। सभी शिकायतों की रजिस्टर में एंट्री करने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया। तहसीलों में शिकायतों के कम निस्तारण पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि दूर-दराज की तहसीलों से शिकायतकर्ता शिकायतें लेकर मेरे पास आते हैं। ऐसा लगता है कि संबंधित एसडीएम अपने कार्यालय में बैठकर शिकायतों को नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने सख्त लहजे में सुधार के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...