रामपुर, नवम्बर 11 -- जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हो रही विद्युत संबंधी शिकायतों पर गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के दृारा उपभोक्ताओं की शिकायतों को समय पर सुना नहीं जा रहा है और नही विभागीय स्तर पर अपेक्षित तत्परता नहीं दिखाई जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में बैठकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनें और किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से इधर-उधर न भेजा जाए और प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। कहा कि यदि भविष्य में शिकायतों के ...