बलरामपुर, अगस्त 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जिले को प्रदेश में तीसरा रैंक मिला है। डीएम पवन अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर प्रयास करने के लिए बधाई दी है। वहीं सदर तहसील को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि जन शिकायतों का नियमित प्रभारी अनुश्रवण करते हुए समीक्षा बैठकों, जबाबदेही तय किये जाने व विभागीय समन्वय से जन शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्रभावी बनाया गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों के बेहतर प्रयासों व रणनीति के चलते जिले को जुलाई माह के आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। वहीं सदर तहसील को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर एसडीएम ने तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। कहा कि सभी ...