कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी की चायल तहसील ने राजस्व कार्यों और जनसुनवाई निस्तारण में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो महीनों से तहसील का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। जून में चायल पहले स्थान पर रहा। जुलाई में 37वें स्थान पर रही। अगस्त और सितम्बर में प्रदेश में पहला स्थान चायल तहसील ने हासिल किया है। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में सितम्बर माह में चायल तहसील फिर से पहले पायदान पर पहुंच गया है। जून और अगस्त में भी चायल तहसील पहले पायदान पर था। जबकि, जुलाई माह में घटकर चायल तहसील 37वें स्थान पर पहुंच गया था। उसके बाद रैकिंग में सुधार करते हुए लगातार दो महीने से प्रदेश में चायल तहसील पहले स्थान पर बरकरार है। पोर्टल पर शिकायतों को निस्तारण की स्थिति जानने के लिए शिकायतकर्ता को मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन क...