मऊ, जनवरी 14 -- मऊ, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। डीएम ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा की। शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रगति वाले विभागों को सुधार लाने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में वेतन रोकने एवं शासन को पत्र लिखने की चेतावनी दी। बैठक के दौरान एडीएम अधिशासी अधिकारी मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहाना सहित अन्य विभागों द्वारा शिकायतों के निस्तारण पर आवेदकों द्वारा शत प्रतिशत असंतोषजनक फीडबैक दिया पाया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री संदर्भ में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें एवं शिकायतों के निस्तारण के बाद दोनों पक्षों से बात करें एवं संतोषजन...