बहराइच, नवम्बर 30 -- बहराइच, संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए रैंक में सुधार लाएं। निस्तारण की गुणवत्ता में उदासीनता व लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाए। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी माह के अन्त तक सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लायें ताकि जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके। आईजीआरएस से सम्बन्धित सन्दर्भों का भी गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं ताकि असंतुष्ट निस्तारण की स्थि...