जहानाबाद, सितम्बर 28 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विद्युत कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के तहत ब्लॉक स्तर पर विद्युत संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु कैंप लगाया गया, जिसमें बिजली विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी एवं उपभोक्ता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल प्राप्त 48 आवेदन में से 32 आवेदनों को स्थल पर ही समाधान कर दिया गया। इसके साथ ही सोलर रूफटॉप, साइबर फ्रॉड से बचाव एवं अन्य विभागीय योजना का प्रचार गांव-गांव तक चलंत वाहन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यपालकअभियंता ने बताया कि आज से एक अक्टूबर तक जिला के प्रमुख पंडाल एवं मेला क्षेत्र में भी कैंप लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले एवं इस सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...