गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने समाधान शिविर में 12 शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इन मामलों में उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इनमें अधिकांश शिकायतें अवैध कद्ब्रजा, परिवार पहचान-पत्र में आमदनी को दुरूस्त करवाना, पंचायत विभाग, नगर निगम से संबधित थी। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में नगराधीश के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में पंचायत विभाग, परिवार पहचान-पत्र, नगर निगम बिजली वितरण निगम आदि से संबंधित शिकायतें आईं, जिन पर नगराधीश ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीपीपी से संबंधित शिकायतों की तत्काल छानबीन करवा कर उनमें सही डाटा अपडेट किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि हरियाणा व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी...