चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, हिटी। फरियादियों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए जिले के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम चन्द्र मोहन गर्ग एवं एसपी आदित्य लांग्हे ने शहाबगंज थाने पर फरियादियों की समस्याएं सुनी। वहीं अन्य थानों में अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायत सुनी। इस दौरान कुल 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए ससमय और गुणवत्ता के पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जमीन एवं राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की ओर से मौके पर पहुंचकर जांच कर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। थाना समाधान दिवस रजिस्टर में शिकायतों की प्रविष्टि कर दोनों पक्...