फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। एडीसी सतबीर मान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनशिकायतों का समाधान समय पर और पारदर्शिता से करें, कोई भी शिकायत केवल कागजों में बंद न की जाए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर अपडेट समय से करें और फीडबैक ईमानदारी से दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...