सिद्धार्थ, नवम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। संपूर्ण समाधान दिवस में एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्रवाई हो। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। ये बातें नवागत डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहीं। वह शनिवार को इटवा तहसील में अपने प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना लें। किसी भी विभाग का संपूर्ण समाधान दिवस का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लंबित पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल एवं कानूनगो मौके पर जाकर शिकायत के निस्त...