फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री कार्यालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों में समाधान शिविर, सीएम विंडो, एसएमजीटी और जनसंवाद पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इसके बाद एडीसी सतबीर मान ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी और पारदर्शी निपटान किया जाए। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी शिकायतों की पूरी जानकारी रखे और नियमित समीक्षा करे। एडीसी ने जोर दिया कि शिकायतों को केवल कानूनी नजरिए से नहीं, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी हल किया जाए ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...