विकासनगर, अप्रैल 26 -- पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल शाह ने शनिवार को कोतवाली विकासनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना भवन एवं थाना परिसर का भ्रमण कर थाना में बने आवासीय भवन व बैरकों का निरीक्षण भी किया। थाने के मैस का निरीक्षण कर कर्मचारियों से भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। मालगृह के निरीक्षण के दौरान मालखाने में रखे मालों के रखरखाव एवं मालों के निस्तारण एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति की जानकारी ली। सीओ ने थाने पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व अस्लाह, आपदा उपकरणों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अश्लाह खोलने और जोड़ने के संबंध में मौजूद कर्मचारी से पूछताछ कर खुलवाए। उन्होंने विवेचनाओं का निस्तारण के निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवापई करने के ...