मऊ, जून 7 -- मऊ, संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति, विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। मंडलायुक्त ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आम जनता के प्रति सद्भाव रखने तथा पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैया रखते हुए टीम भावना से काम करने को कहा। राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को पांच वर्ष से ऊपर के लंबित समस्त वादों का निस्तारण इस माह के अंत तक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को नियमित कोर्ट में बैठने तथा वकीलों से सामंजस्य स्थापित कर वादों का यथाशीघ्र निस्तारण कराए जाने को भी कहा। उप जि...