लखनऊ, फरवरी 23 -- मंडलायुक्त कार्यालय के आशुलिपिक गोकर्ण सिंह ने जलकल से जुड़ी शिकायत सीएम के आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी। आईजीआरएस पर दर्ज उनकी शिकायत का नंबर 40015724107107 था। उनकी शिकायत नगर निगम जलकल के जोन एक से संबंधित थी। जलकल के अधिकारियों व इंजीनियरों ने उनकी शिकायत का निस्तारण ही नहीं किया। उनसे बात भी नहीं की। दो फर्जी गवाह के हस्ताक्षर कराकर उनकी शिकायत का निस्तारण करने की फर्जी रिपोर्ट भेज दिया। इसी तरह नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने कई शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया। स्ट्रीट लाइट सही नहीं कराई और रिपोर्ट सही होने की भेज दी। जिलाधिकारी को भी समीक्षा बैठक में कई शिकायतों के फर्जी निस्तारित होने की जानकारी मिली। अब इस मामले में कार्रवाई की तैयारी की गई है। शिकायतों के निस्तारण में किस तरह का खेल जिम्मेदार विभाग कर रहे ...