चम्पावत, सितम्बर 28 -- डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्राप्त शिकायत, प्रकरण को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। डीएम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आम जनता की समस्याओं के समाधान का एक प्रभावी माध्यम है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण केवल औपचारिकता न होकर वास्तविक समाधान की भावना से किया जाए और प्रत्येक प्रकरण में शिकायतकर्ता से सीधे संवाद कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने और प्रत्येक स्तर पर उत्तरदायित्व तय कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक म...