बदायूं, सितम्बर 5 -- नगर के मंडी समिति गेस्ट हाउस में शुक्रवार को भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याओं को सुना। यहां तकरीबन 70 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। विधायक ने संबंधित अधिकारी को मोबाइल पर वार्ता कर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह, सीओ संजीव कुमार, विनोद कुमार पालीवाल, विवेक राठी, संजीव कुमार, चचंल शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...