उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव। सदर तहसील में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम गौरांग राठी व एसपी दीपक भूकर के साथ 179 समस्याएं सुनी। 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का पोस्टमार्टम करउन्हें उलझाएं रखना ठीक नहीं है। बोली अवैध कब्जों की प्रवृत्ति को बदलकर मौके पर जाकर एसडीएम जमीनों को कब्जामुक्त कराएं। शनिवार को समाधान दिवस पर पहुंची मंडलायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को अफसर गम्भीरता से लें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि शिकायत कर्ता को बार-बार कलेक्ट्रेट, तहसील एवं थानों के चक्कर न लगाना पड़ें। उन्होने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाने के अभियान पर डीएम की सराहना की। कहा कि चकरोड, नाली, चारागाह आदि सरकारी सुरक्षित भूमि से अव...