शामली, दिसम्बर 6 -- शामली। शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील कैराना के सभागार में डीएम अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान डीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ...