रुडकी, मई 20 -- तहसील दिवस में अधिकांश शिकायत जमीन की पैमाइश, अतिक्रमण, ऊर्जा निगम, राशन कार्ड से संबंधित आई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इब्राहिमपुर मसाई के प्रधान घनश्याम ने गांव में नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है। गांव में पीठ बाजार बनाया गया है जिसकी अनुमति प्रदान करने की भी मांग की। अरविंद कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, हकीमपुर तुर्रा ने भी अपनी शिकायतें देकर कार्रवाई की मांग की है। शीशराम मुजाहिदपुर ने समिति द्वारा अवैध तरीके से ब्याज लगाकर रकम की उगाई किए जाने की शिकायत की। चंद्रकली ब्रह्मपाल बुग्गावाला ग्राम समाज की भूमि से पेड़ काटने को लेकर शिकायती पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...