गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष ने गुरुवार को विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कई लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने करीब चार घंटे तक समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष ने हेल्पलाइन, शासन, मेरठ मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए संबंधित पक्ष को तत्काल अवगत कराया जाए। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-आठ के प्रभारी एवं अधीनस्थ स्टाफ से मामलों के समय पर निस्तारण न किए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया। प्रवर्तन जोन- एक और...