फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि हर शिकायत का समाधान संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से किया जाए। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इन मामलों की निगरानी कर रहे हैं, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय पर और पारदर्शी समाधान ही जनता का भरोसा बढ़ाता है। बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। ----- सड़क सुरक्षा रैली में छात्रों ने दिया सतर्कता का संदेश फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा नियम जीवन की सुरक्षा विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली सीजेएम रीतू य...