गंगापार, जून 27 -- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गरीबों और किसानों को त्वरित न्याय दिलाने की योजना बारा तहसील में बेमानी साबित हो रही है। समाधान दिवस के शिकायती पत्रों का निस्तारण कर्मचारी तहसील में बैठे बैठे ही कर देते हैं। इससे शिकायत कर्ता भी हतप्रभ है। ताजा मामला बारा तहसील के ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी का है। समाधान दिवस में शिकायत कर्ता ने एक ईंट भट्ठा संचालक पर मिट्टी के अवैध खनन करने और किसान की भूमिधरी को बर्बाद करने की शिकायत समाधान दिवस पर किया था। शिकायत संदर्भ संख्या 30089125001267 को निस्तारण के लिए तहसीलदार बारा को अग्रसारित कर दिया गया है जिसकी सूचना शिकायत कर्ता के मोबाइल पर 13 जून 2025 को दी भी गई। शिकायत कर्ता ने बताया कि वह संबंधित अधिकारी का इंतजार कर रहा था कि दिनांक 23 जून को मैसेज आता है कि प्रकरण का निस्तारण कर दिया गय...