कन्नौज, अप्रैल 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली में माह के अंतिम शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां फरियादियों की शिकायत सुनते हुए डीएम और एसपी ने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व सही ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोषमोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में भूमि विवाद, नाली, चकमार्ग, सरकारी भूमि और तालाबों आदि पर अवैध कब्जा आदि से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से ...