संभल, सितम्बर 12 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने असंतुष्ट एवं 'सी श्रेणी संदर्भों पर विशेष चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रारूप के अनुसार प्रगति की जानकारी ली और डिफॉल्टर अधिकारियों के विषय में भी रिपोर्ट प्राप्त कर कड़ी हिदायत दी। समीक्षा में संतोषजनक व असंतोषजनक फीडबैक, हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों तथा स्पेशल क्लोज के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान न केवल समयबद्ध बल्कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया कि शिकायतकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें...