अमरोहा, नवम्बर 9 -- शनिवार को जिलेभर के थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों संग थाना प्रभारियों ने भी शिकायतों को सुना। अमरोहा नगर कोतवाली में एसपी अमित कुमार आनंद पहुंचे और फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए। किसी भी फरियादी को बार-बार दौड़ाया न जाए। जमीनी विवादों की शिकायतों का पंजीकरण कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा कि थानों में महिलाओं से संबंधित जो भी शिकायतें आती हैं, उनको प्राथमिकता पूर्वक सुना जाए और उन्हें उचित न्याय दिलाया जाए। महिलाओं के अपराध संबंधी की गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं हो...