मेरठ, मई 10 -- डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को सदर बाजार थाने का निरीक्षण किया। फरियादियों की शिकायत सुनी और अधिनस्थों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने थाने की व्यवस्था को भी परखा। जितने समय डीआईजी थाने में रहे वहां खलबली मची रही। शनिवार दोपहर डीआईजी सदर बाजार थाने पहुंच गए। उनके साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। फरियादियों की कोई ज्यादा संख्या नहीं थी लेकिन जितने भी लोग मौजूद थे, डीआईजी ने उनकी समस्याएं सुनीं। डीआईजी ने कहा कि थाने आने वाली शिकायतों का पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया जाए। पुलिस से मिलने वाले समाधान से फरियादी संतुष्ट होने चाहिए। फ्लाईशीट में सभी प्रविष्टियां पूर्ण रखने व एचएस की नियमित निगरानी अंकित करने के भी उन्होंने निर्देश द...