मिर्जापुर, जुलाई 19 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद के चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की सुनी जन समस्याएं।इस दौरा जिलाधकारी ने कहा कि अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस पर आने वाले समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष समाधान करें। एक ही मामले को लेकर शिकायतकर्ता को बार-बार तहसील थाने का चक्कर लगाना न पड़े। अन्यथा शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सदर में एसडीएम गुलाब चंद के अलावा मड़िहान व चुनार तहसील में भी अधिकारियेां से जनता की समस्याएं सुन कर उनका समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...