गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं के साथ जनसुनवाई की। इस दौरान 27 प्रकरणों की जनसुनवाई की गई, जिनके लिए संबंधित विभागों को एक सप्ताह में समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, महिला थाना अध्यक्ष रितु त्यागी, महिला अपराध सेल रमाकांत यादव, लोकेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के बाद महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने राजपुर ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्राओं से बात की जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव को बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पोषणयुक्त आहार देने के लिए...