टिहरी, मई 26 -- जिला मुख्यालय में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का एक बार में ही निस्तारण कर दें, ताकि एक ही शिकायत के लिए बार-बार लोगों को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें। जनता मिलन कार्यक्रम में टिहरी बांध डूब क्षेत्र भटकण्डा के ग्रामीणों ने पट्टी खास की बेनाप भूमि पर बेनाप भवनों एवं परिसम्पत्तियों के प्रतिकर भुगतान की मांग की। जिस पर एसई पुनर्वास को जांच कर पत्रावाली प्रस्तुत करने को कहा गया। ग्राम कुमाईं तहसील जाखणीधार के लोगों ने ग्राम सभा सान्दणा कोट के कुमाईं नामे तोक में विद्युत लाइन बिछाने की मांग की। जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत टिहरी को तत्काल विद्युत कनेक्शन दिए जाने को निर्देशित किया गया। ग्राम थान पट्टी न...