मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता आम जनता से साक्षात्कार में प्राप्त शिकायतों आवेदनों को तीन माह तक लंबित रखने पर डीसीएलआर पूर्वी पर कार्रवाई की गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी लंबित परिवादों का निष्पादन कर रिपोर्ट दें और जब तक अंतिम आदेश पारित नहीं होगा, तब तक वेतन भुगतान बंद रहेगा। बताया गया कि आम जनता से साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान मुशहरी रोहुआ के कृष्णनंदन झा ने परिवाद दिया था। इसमें राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार पर रिश्वत लेकर साजिश के तहत रसीद निर्गत करने का आरोप लगाया था। यह परिवाद 10 जनवरी को प्राप्त हुआ था और इसका प्रतिवेदन भेजने को डीसीएलआर पूर्वी को निर्देशित किया गया था। जांच में पाया गया कि उनके यहां पूर्व से 57 मामले ...