बदायूं, नवम्बर 9 -- बदायूं। थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सदर कोतवाली पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। एसएसपी ने कहा कि जनता की शिकायतें पुलिस व्यवस्था की कार्यक्षमता का पैमाना होती हैं, इसलिए हर अधिकारी को जनसुनवाई को प्राथमिकता देनी चाहिए। सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के सभी थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी भी अपने-अपने थानों पर उपस्थित रहे और फरियादियों की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया। एसएसपी ने कहा कि थाना दिवस सिर्फ औपचारिकता न रह जाए, बल्कि इसे जनता के विश्वास को मजबूत करने का म...