मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिकायती पत्र की जांच करने गए उपनिरीक्षक से फरियादी की नोकझोंक की बात सामने आई है। वीडियो बनाने से नाराज हुए दरोगा ने युवक का मोबाईल भी छीन लिया। वीडियो हलिया थाने में तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है। बताया जा रहा हैकि हलिया के हड़सर गांव का मामला है। रास्ते और नाली की शिकायत पर दरोगा जांच करने पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...