गंगापार, सितम्बर 13 -- शनिवार को बारा थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस प्रभारी एडीएम आपूर्ति विजय कुमार शर्मा ने पिछले समाधान दिवस में आए शिकायती पत्रों की समीक्षा की और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। लेखपालों को स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया। समाधान दिवस प्रभारी द्वारा पुरानी खतौनी की प्रति मांगने पर सभी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक बगल झांकने लगे। एडीएम आपूर्ति ने लेखपालों को शिकायती एवं असंक्रमणीय रजिस्टर बनाने का आदेश भी दिया और कहा कि असंक्रमणीय भूमि का कब्जा सत्यापन कर पंद्रह दिनों के अंदर जिनको कब्जा नहीं मिला है उनको प्राथमिकता के आधार पर कब्जा दिला कर रजिस्टर में अंकित करें। इसके अतिरिक्त गलत पट्टों के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी किया जाय। थाना दिवस प्रभारी द्वारा पिछले समाधान दिवस की समीक्षा से लेखपालों में बेचैनी रही।...