लखनऊ, मई 29 -- जल्द होगी कार्रवाई, उपाध्यक्ष ने दी सख्त चेतावनी, तैयार करायी जा रही है सूची लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मकान, दुकान व अन्य इमारत बनवाने वाले लोगों को बेवजह परेशान करने वाले शिकायती गिरोह पर अब एलडीए व पुलिस का शिकंजा कसने वाला है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। अब इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर उन लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं, जो वैध तरीके से अपने घर या बिल्डिंग का निर्माण करा रहे हैं। यह गिरोह लोगों को डराने, धमकाने और शोषण करने का काम कर रहा है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। इन पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। एलडीए सूत्रों ने बताया कि इन तत्वों व उनकी गतिविधियों पर पुलिस, एलडीए व प्रशासन की नजर बनी हुई है और एक ...