लखनऊ, जुलाई 18 -- रत्नापुर गांव में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दो करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कब्जाधारकों ने इस जमीन पर धान की फसल लगाकर कब्जा कर रखा था। खास बात यह रही कि अवैध कब्जा हटाने के लिए जिसने शिकायत की थी मौके पर वह भी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे। एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि, रत्नापुर गांव के महेश यादव ने सरकारी बंजर भूमि पर कब्जे की शिकायत की थी। जिसको लेकर नायब तहसीलदार निगोहां की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। शुक्रवार को कब्जाधारकों ने राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी बंजर भूमि (गाटा संख्या 30,97,99,100,115,117 व 150) पर कब्जा कर उसमें धान की फसल लगा रखी थी। जिसको टीम द्वारा ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया। ग्रामीणों की माने तो कब्जा मुक्त हुई भूमि की बाजार कीमत करीब दो करो...